Trending Now




बीकानेर,शाला परिसर में एनसीसी cadets द्वारा श्रम दान किया गया तथा शाला प्रधानाचार्य श्रीमती Nazima अजीज ने पौधारोपण किया तथा प्रधानाचार्य ने सत्र 2022-23 लक्ष्य ग्रीन smjt रखा। श्रीमती प्रधानाचार्य ने कहा बड़ी संख्या मे वैज्ञानिक तरीके से पौधारोपण किया जाएगा और प्रत्येक एनसीसी cadets व शाला स्टाफ को एक एक पौधा गोद दिया जाएगा।
इस प्रकार सत्र 2022-23 पर्यावरण को समर्पित रहेगा। एनसीसी अधिकारी श्रीमती manita rewar ने cadets को ये प्रतिज्ञा दिलाई की सभी एक एक पौधे को गोद लेंगे तथा इनकी पूर्णतः देखभाल करेंगे ।
एनसीसी अधिकारी बजरंग जाट ने प्रधानाचार्य को आश्वस्त किया कि निधारित लक्ष्य को ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे।
जाट ने बताया कि corona जैसी महामारी को देखने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को पैड़ पौधों की कीमत समझ आ जानी चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति को ये प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि वह अपने जीवन में कम से कम एक पैड़ लगाए व अपने बच्चे की तरह उसकी देखभाल करे।
एनसीसी cadet भूपेंद्र goura व केशव ने भी अपने विचार रखे।

Author