Trending Now







बीकानेर,जयपुर 16 दिसंबर। 20 वीं सीनियर तथा 5 वीं जुनियर इंटरनेशनल पेनचाक सिलाट वर्ल्ड चैंपियनशिप 18 से 22 दिसंबर तक आबु धाबी में आयोजित की जा रही है। जिसमें राजस्थान प्रदेश के तीन खिलाड़ियों चयन भारतीय राष्ट्रीय टीम में किया गया है।

पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट ट्रेजरार देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि 20 वीं सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप तथा 5 वीं जुनियर इंटरनेशनल पेनचाक सिलाट वर्ल्ड चैंपियनशिप 18 से 22 दिसंबर तक आबु धाबी में आयोजित की जा रही है। जिसमें राजस्थान प्रदेश के तीन खिलाड़ी भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगें। जिसमें 80-85 केजी भार वर्ग में रवि चौधरी सीनियर मेल, अंडर 45 केजी भार वर्ग में लक्षिता पांडे सीनीयर फिमेल तथा 50-55 केजी भार वर्ग में कामाक्षी शर्मा जुनियर फिमेल केटेगरी में भारतीय राष्ट्रीय टीम की ओर से अपना दमखम दिखायेंगें।
अंतर्राष्ट्रीय पेनचाक सिलाट विश्व प्रतियोगिता में तीन राजस्थानी खिलाड़ियों का चयन होने पर पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड चैयरमैन डॉ खानु खान बुधवाली,
स्टेट जनरल सेक्रेटरी पुरनमल जाट, स्टेट जोइंट सेक्रेटरी भुनेश सैनी, नेशनल रेफरी अमित कुमार, नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट चैनाराम सैपट तथा धनंजय सारस्वत ने प्रसन्नता जताई है।

Author