Trending Now












बीकानेर,महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत जिले के सभी ब्लॉक क्षेत्रों में एक दिवसीय कार्यशालाओं का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं एनीमिया विषय पर मंथन किया गया। विभाग की सुपरवाइज़र मंजू भांभू ने बताया कि किशोरी बालिकाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। उड़ान योजना के निशुल्क सेनेटरी नैपकिन के उपयोग और निस्तारण के बारे में बताया गया।कार्यशालाओं में किशोरी बालिकाओं ने प्रश्न पूछे और किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वस्थता प्रबंधन पर PPT दिखाकर जागरूकता किया गया तथा किशोरोंयो ने अपनी जिज्ञासाएं एवं भ्रांतियां रखीं। जिनका समाधान किया गया। कार्यशाला में 50 किशोरी बालिकाओं ने भागीदारी निभाई। इसमें कार्यशाला में ए एन एम कांता देवी ने किशोरी बालिकाओं को चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो एवं माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन वह एनीमिया विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।इस अवसर पर साथिन सरिता उपस्थित थी।

Author