बीकानेर,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत राजस्थान मरू उड़ान अभियान के तहत गुरुवार को बीकानेर समिति सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र की सौ से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं की भागीदारी रही। कार्यक्रम में 4 सत्रों का आयोजन किया गया।
इस दौरान उन्होंने राजस्थान की मरू उड़ान अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान केवल महिलाओं को स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ना ही नहीं, बल्कि महिलाओं को ड्राइविंग सीखाने, कंप्यूटर कौशल व्यावसायिक आदि का प्रशिक्षण देना भी हैं। इच्छुक महिलाएं एवं बालिकाएं इस प्रशिक्षण के लिए विभाग से समन्वय कर सकती हैं।
द्वितीय सत्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने मानसिक स्वस्थ्य के महत्व के बारे में बताते हुए तनाव प्रबंधन, आत्मसम्मान बढ़ाने एवं सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए महिलाओं को भक्ति व संगीत से जुड़ने का सुझाव दिया गया।
तृतीय सत्र में बाल विकास परियोजना अधिकारी (ग्रामीण) नवल नवरंग लाल मेघवाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक महिलाओं व बच्चों को योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
चतुर्थ सत्र में हब जेंडर स्पेशलिस्ट पवन कुमार ने व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण में महिलाओं को अपने कौशल को पहचानने तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण स्थानीय विशेषज्ञों से प्राप्त करने के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक ग्रामीण प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी ने किया।