










बीकानेर, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में बुधवार को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की ऑनलाइन प्रक्रिया की कार्यप्रणाली समझाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एस.आई.आर. शिविर प्रभारी डॉ. एस.एल. राठी, डॉ. वाई.बी. माथुर एवं डॉ. विपिन सैनी ने विद्यार्थियों को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा उससे संबंधित ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने ऑनलाइन मतदाता सूची में स्वयं का नाम व जानकारी देखने एवं 2002 की सूची से ऑनलाइन मेपिंग स्वयं करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर निदेशक क्लिनीक प्रो. प्रवीण बिश्नोई, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच का संचालन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने किया।
