बीकानेर, मतदाता जागरूकता फोरम का कार्यक्रम सोमवार को पोलिटेक्निक काॅलेज
के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने कहा कि लोकतन्त्र में एक-एक वोट की कीमत है । उन्होंने 17 वर्ष के युवाओं के नाम मतदाता सूची में आज ही जोड़ने हेतु प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता जताई। विशिष्ट अतिथि एम. ए. पठान तकनीकी अधिकारी एवं केन्द्रीय नोडल अधिकारी ने वोटर टर्नआउट प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी सरकारी कर्मचारी, अर्द्ध सरकारी, गैर सरकारी कार्मिकों को ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित स्टॉफ को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई। नोडल अधिकारी एस. एल. राठी, प्रवक्ता इलेक्ट्रोनिक्स द्वारा मतदाता जागरूकता प्रक्रिया एवं फोरम के कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी। एम.एस. गौड़, विभागाध्यक्ष यांत्रिक इंजी. कपिल ज्याणी, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रोनिक्स डॉ. आलोक व्यास, प्रभारी अधिकारी विज्ञान एवं मानविकी विभाग ने भी मतदाता जागरूकता, वोट के महत्व एवं सरकार चुनने के मतदाता की भूमिका के बारे में बताया। डॉ. वाई. बी. माथुर, प्रवक्ता यांत्रिक इंजी. ने वोटर हैल्पलाईन एप्प एवं एनवीएसपी पोर्टल के बारे में बताया। जिला प्रशासन के प्रतिनिधि गोपाल जोशी ने सोशल मीडिया द्वारा मतदाता जागरूकता का आव्हान किया। प्राचार्य अनुराग नागर द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं ई वोटिंग के नवाचार का सुझाव जिला प्रशासन को दिया। कार्यक्रम का संचालन एस. एल. राठी प्रवक्ता इलेक्ट्रोनिक्स ने किया।