Trending Now




बीकानेर,पदमपुर, भारतीय मानक ब्यूरो द्वितीय (भारत सरकार) द्वारा आयोजित ग्राम सरपंचो व ग्राम विकास अधिकारियों की कार्यशाला पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई जिसमें तहसील पदमपुर, रायसिंहनगर व श्रीकरणपुर के ग्राम सरपंचो और ग्राम विकास अधिकारियों को मानक चिन्ह संवेदीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया, भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन उपभोक्ता संरक्षण एवम सुरक्षा समिति के योगेश पालीवाल ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार द्वारा श्रेस्ठ निर्माण एवं कार्य हो सके इसके लिए विभिन्न मानक बनाये गए है उसकी जानकारी बढ़ाने के लिए सरपंचो एवम ग्राम विकास अधिकारियों को आगे आकर आम लोगो को बताना होगा इस अवसर पर पंचायत समिति विकास अधिकारी श्री पूरनचंद दुग्गल ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों व सरपंचो को सम्बोधित करते हुवे भारतीय मानक ब्यूरो के महत्व बताते हुए कहा कि ये कार्यशाला महत्वपूर्ण है जिसको सभी को समझ कर आम जनता को समझाना होगा इसी अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन जीवनधारा संस्थान के महावीर उपाध्याय ने बी.आई.एस केअर के एप के जरिए सामान खरीदने सोना खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता जांचने के बारे में बताया ।इस क्रम में पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनीता हनुमानजी पुनिया ने बताया कि आई एस आई कितना अनिवार्य है जो गुणवत्ता ,सुरक्षा सभी मापदंड पूरे करता है इस अवसर पर उन्होंने पंचायतो में निर्माण में ली जाने वाली सभी सामग्री मानकों को पूरा करने वाली उपयोग में लेने हेतु समझाइश की । श्री रजनीश जी ज्याणी, सीएमएचओ ऑफिस गंगानगर के हंसराज जी गोदारा व हेतराम जी उपस्थित थे उन्होने एफएसएसएआई के लाइसेंस के बारे में विस्तार पुर्वक बताया व भारतीय मानकों के निर्धारित गुणवत्ता आदि मापदंडों के बारे में एप का प्रदर्शन कर बताया गया इस मौके पर सरपंच यूनियन जिलाध्यक्ष मनीष कुलरिया जी ने कहा समय समय पर पंचायतो में निगरानी रखी जानी चाहिए।

Author