बीकानेर,पी.बी.एम. अस्पताल के मानसिक एवं नशामुक्ति विभाग में हर वर्ष की भान्ति आज दिनांक 26 जून को नशीली दवाओं के सेवन एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी थीम श्लोग पहले कलंक और भेदभाव को रोके रोकथाम को मजबूत करे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, मानसिक रोग विभाग से आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ० श्रीगोपाल गोयल, आचार्य डॉ. हरफूल सिंह किलोई, सहायक आचार्य डॉ. राकेश कुमार गढ़वाल, डॉ निशान्त चौधरी, श्वसन रोग विभाग से डॉ अजय श्रीवास्तव, द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुजन सोनी ने नशीली दवाओ के दुरूपयोग के विषय पर समाज के युवाओं को जागरूक किया एवं सा नही करने के लिए लोगो को प्रेरित किया। अक्सर लोग जीवन के तनाव तथा विफलताओं से पीछा छुड़ाने के लिए नशे की लत का सहारा लेते हैं जिसका परिणाम एक दिन उनहें नशे का गुलाम बना देते है। इसीलिए उन्होने आमजन को नो से दूर रहने का आग्रह किया। इसी कम में आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ० श्रीगोपाल गोयल ने बताया कि आज का युवा नशे की लत में अपना सारा जीवन बर्बाद कर देता है एक बार चाहे या अनचाहे नशा जीवन में प्रवेश कर ले तो उससे छुटकारा पाना आसान नहीं होता इसी कारण उसका सामाजिक, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। उन्होंने लोगो को नशा छोड़कर अपनी नई जिन्दगी की शुरूआत करने की प्रेरणा दी। इसी कम में आचार्य डॉ. हरफुल सिंह ने कहा कि हमारे युवा पीढ़ी जैसे कि स्कुल, कॉलेज एवं कोचिंग के छात्र नशा माफिया के चपेट में सबसे आसानी से आ जाते है। इसीलिए हमें अपने बच्चो पर शुरूआती तौर से ही ध्यान रखना चाहिए. उनके रहन-सहन, साथ संगती एवं स्वभाव में बदलाव को लेकर सचेत रहना चाहिए ताकि हम उन्हें नशे की लत से दूर रख सके। क्युकि नशामुक्ति से भी ज्यादा जरूरी है कि हम उन्हें नशा शुरू करने से रोके और यह सब हम सब से सामुहिक प्रयास से ही सम्भव है। इसी कम में नर्सिंग आफिसर प्रेमरतन जी ने मुक्ति के बारे में अपने विचार प्रकट किये। इस कार्यक्रम में समस्त रेजिडेन्ट डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर एवं स्टाफ व मरीज व मरीज के परिजनो ने हिस्सा लिया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज