Trending Now




बीकानेर,आज स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत आदर्श विद्या मंदिर गंगाशहर, बीकानेर में कार्यशाला आयोजित की गई ।कार्यशाला की अध्यक्षता विभाग संघचालक टेकचंद बरड़िया ने की ।मुख्य वक्ता धर्मेंद्र दुबे ने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत देशभर में प्रत्येक जिले में रोजगार सृजन केंद्र खोल कर युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता की जाएगी । महाविद्यालयों में युवाओं को उद्यमी बनने में मार्गदर्शन के लिए सेमिनार आयोजित की जाएगी ।

प्रान्त सहसंयोजक प्रमोद पालीवाल ने बताया कि आने वाले दिनों में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत 15 जुलाई से विभिन्न क्षेत्रों में में स्वयं के प्रयासों से स्थापित होने वाले उद्यमियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।
प्रान्त सह समन्वयक कमलेश गहलोत ने सहकारिता और स्वरोजगार पर प्रकाश डाला ।
विचार विभाग प्रमुख सुरेंद्र राठी ने स्वरोजगार की आवश्यकता और महत्ता पर विचार व्यक्त किये ।
स्वावलंबी भारत अभियान के बीकानेर के जिला समन्वयक अशोक जोशी ने बीकानेर में इस अभियान के अंतर्गत हुए कार्यों का वृत निवेदन प्रस्तुत किया ।

Author