Trending Now








बीकानेर,आज 70 वाँ वन्यजीव सप्ताह के दौरान सुबह 9:00 बजे स्थाई रेस्क्यू सेंटर वन्यजीव बीकानेर में कार्यशाला का आयोजन संदीप कुमार छलानी, उपवन संरक्षक वन्य जीव, बीकानेर के निर्देशन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग में कार्यरत डॉक्टर नरेश शर्मा, डॉक्टर गजानंद राजपुरोहित, डॉक्टर पुष्पेंद्र रंगा , वेटरनरी विश्वविद्यालय में कार्यरत डॉक्टर साकार पालेचा, डॉ अनिल बिश्नोई, WWF से नवीन दास एवं समस्त वन मंडल वन्यजीव स्टाफ उपस्थित रहे। जिनका स्वागत रेंज ऑफिसर मुकेश सोकरिया ने किया। इस आयोजन में डॉक्टर करण पुरोहित पशु चिकित्सक वन्यजीव ,बीकानेर में रेसक्यू, बीमारियाँ ,उपचार उनके पर्यावरण और आवास में वर्तमान में आ रही परेशानियों एवं उनके निवारण के बारे में जानकारी दी । फोटो पत्रकार व वन्यजीव प्रेमी दिनेश गुप्ता द्वारा वर्तमान समय में वन्यजीव हिंसक हो रहे हैं , उनके बारे में अवगत कराया गया। रेस्क्यू सेंटर प्रभारी सीताराम स्वामी ने अतिथियों का धन्यवाद व्यापित किया।

 

Author