









बीकानेर,नोखा,आज भाजपा कार्यालय नोखा में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) एवं मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता अखिलेश प्रताप सिंह व जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया उपस्थित रहे !
अखिलेश प्रताप सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा द्वारा बीएलए-2 (बूथ लेवल एजेंट-2) की नियुक्ति की गई है, जिनके प्रशिक्षण का कार्यक्रम आज आयोजित हुआ। उन्होंने प्रत्येक पदाधिकारी को अपने बूथ पर जाकर पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करने, मतदाता संबंधी समस्याओं का निस्तारण करवाने और फर्जी मतदाताओं के नाम सूची में न जुड़ें, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
श्याम पंचारिया ने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है, 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो चुका है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बूथ स्तर पर इस कार्यक्रम में सहयोग करने और आमजन को जागरूक करने का आह्वान किया।
कार्यशाला में महावीर सिंह चारण, आस करण भट्टड़ , महेश झवर, मंडल अध्यक्ष मांगू सिंह, मस्ताना राम पूनिया, करनाराम प्रजापत, पवन राठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामदयाल मेघवाल, रामकुमार नायक, मोहन राठी, राधेश्याम लखोटिया, नरेंद्र चौहान, कालू भार्गव, पुखराज सुथार, हनुमानसिंह सहित उपस्थित रहे !!
