बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में परिवहन विभाग के सहयोग से परिवहन जागरूकता उद्देश्यक सडक सुरक्षा विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया आयोजित।
इस अवसर पर कॉलेज छात्रों एवं कार्मिकों को परिवहन संबंधी जानकारी अनेकानेक वीडियो प्रस्तुतीकरण एवं प्रश्नोत्तरी द्वारा जानकारी दी गयी।
ईसीबी प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश जाखड़ ने स्वागत भाषण में कहा कि महाविद्यालय के समस्त कार्मिक सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पूर्ण संज्ञान रखते हैं एवं इस महाविद्यालय में अनूठी पहल करते हुए महाविद्यालय क्षेत्र में छात्रों के इस्तेमाल किए जा रहे चौपाया वाहन पूर्णता निषिद्ध कर दिए हैं एवं समस्त छात्रों को जो दुपहिया वाहन के द्वारा महाविद्यालय परिसर में आते हैं। साथ ही महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए दो पहिया वहां लाने पर हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंकुर गोस्वामी ने दुर्घटनाओं की भयावहता से आगाह करते हुए सभी छात्रों और सहकर्मियों को ऐसी दुर्घटना से सजग रहने के लिए एवं ट्रैफ़िक रूल्स का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया।
परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या ने छात्रों को एवं समस्त अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कार्मिकों में परिवहन नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि परिवहन विभाग आमजन के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है एवं इसलिए यह एक माह का परवाह सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है एवं क्विज एवं लेखन आदि गतिविधियों से समस्त नागरिकों को सड़क सुरक्षा की विभिन्न नियमों से अवगत करवाया जा रहा है।
परिवहन निरीक्षक कर्णा राम ने परिवहन माह “परवाह” के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी अभियान्त्रिकी महाविद्यालय के कार्मिकों एवं छात्रों को ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने की हिदायत दी एवं बतलाया कि किस प्रकार से जीवन अनमोल है और ट्रैफिक रूल्स किस प्रकार से आपकी सुरक्षा करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या ने की, एवं कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि परिवहन निरीक्षक कर्णा राम रहे। कार्यक्रम में समस्त छात्रों एवं कार्मिकों को परिवहन नियमों हेतु शपथ भी दिलवाई गई
मनमोहक नृत्य प्रस्तुति द्वारा बीसीए की छात्रा तनीषा दागा ने परिवहन कार्यशाला ने चार चाँद लगाए, परिवहन कार्यशाला में सहयोगी रहे राहुल आचार्य, ज्योति स्वामी, एवं टीम ने बेहतरीन तरीक़े से पूरी कार्यशाला में सहयोग दिया
कार्यशाला में छात्रों एवं कार्मिकों को क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं मेडल वितरित किए गए । कार्यशाला के समापन में महाविद्यालय के कुलसचिव अमित सोनी ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया