Trending Now




बीकानेर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभागीय केन्द्र सार्दुल गंज में खेल से ध्यान, धर्म व आध्यात्म पर कार्यशाला आयोजित की गई। केन्द्र की प्रभारी बी.के.कमल की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला के मुख्य वक्ता माउंट आबू के ओलम्पिक सहित अनेक राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त मांइड ट्रेनर भाई डॉ.जगबीर  थे।
भाई जगबीर ने कहा कि खिलाड़ियों व विद्यार्थियों में राजयोग ध्यान से बाहरी व आंतरिक उर्जा का विकास होता है। शरीर व मन मजबूत होता है। आंतरिक शक्तियों को बढ़ाने के लिए राजयोग  ध्यान का अभ्यास करें, कुछ देर मौन रहने का अभ्यास करें, अपने जीवन के लक्ष्य को तय कर उसके अनुसार दिनचर्या बनाएं। इस अवसर पर बीकानेर के खेल अधिकारी श्रवण कुमार भांभू अनेक खिलाड़ी मौजूद थे।

Author