
बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय के अंग्रेजी विभाग में सॉफ्टसकिल्स एवं कम्युनिकेशन विषय के अंतर्गत आज “मास्टरिंग सॉफ्ट स्किल्स: द की टू पर्सनल एंड प्रोफेशनल ग्रोथ” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यशाला के मुख्य संसाधन व्यक्ति डॉ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली (सह आचार्य, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर) ने अपने विचार साझा करते हुए कहा:
“व्यक्तित्व और करियर में सफलता केवल तकनीकी या अकादमिक ज्ञान से संभव नहीं है। संचार-कौशल, समय प्रबंधन, टीम वर्क और भावनात्मक बुद्धिमत्ता जैसे सॉफ्ट स्किल्स जीवन को दिशा देते हैं और वास्तविक नेतृत्व क्षमता का निर्माण करते हैं।”
इस अवसर पर संकाय सदस्यों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
विभागाध्यक्ष डॉ सीमा शर्मा ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि “सॉफ्ट स्किल्स रोजगारपरक अवसरों के साथ-साथ छात्रों को आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।”
सह आचार्य डॉ संतोष शेखावत ने बताया कि “टीम वर्क और नेतृत्व कौशल छात्रों के व्यक्तित्व को परिष्कृत कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करते हैं।”
लिटरेरी फोरम के प्रभारी डॉ प्रगति सोबती ने कहा कि “ऐसी कार्यशालाएँ छात्रों को न केवल संवाद-कौशल सिखाती हैं बल्कि चुनौतियों का सामना करने की क्षमता भी विकसित करती हैं।”
मीडिया प्रभारी डॉ बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि अंग्रेजी विभाग में ऐसी कई कार्यशालाओं का आयोजन आगामी माह में किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों में सॉफ्टस्किल्स एवं व्यक्तित्व का विकास होगा।
कार्यशाला का समापन प्रश्नोत्तर सत्र एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी बताया।