
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज अस्थिरोग विभाग द्वारा ट्रोमा सेन्टर सेमीनार हॉल में “इनोवेशन इन प्रोस्थेटिक्स & ओर्थोटिक्स” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में स.प. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ० रेखा आचार्य, ट्रोमा सेन्टर निदेशक डॉ० बी०एल० खजोटिया, ट्रोमा सेन्टर सी०एम०ओ० डॉ० एल०के० कपिल, डॉ० सुरेन्द्र चोपडा, ने विचार रखे ।
स.प. मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ० रेखा आचार्य ने कार्यक्रम का शुभारम किया। डॉ० बी०एल० खजोटिया ने बताया कि दुर्घटना में कटे अगों के ऑपरेशन के बाद आधुनिक कृत्रिम अंग लगाकर अपने दैनिक कार्य कर सकते है । इस विषय में डॉ खाजोटिया ने पी एम आर विभाग के विशेष योगदान के बारे में बताया।
कार्यक्रम में एंडोलाइट इंडिया लिमिटेड के विश्वजीत साहू, ब्रान्च मैनेजर प्रोस्थेटिक द्वारा पीपीटी प्रस्तुत की गई । कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंगों के मॉडलों का प्रर्दशन किया। आधुनिक 3 डी प्रिटिंग व डिजिटल टैक्निक तथा बायोनिक लिम्ब, मॉयोइलैक्ट्रि लिम्बस पर विस्तृत चर्चा की गई। मानव शरीर के कटे हुए हाथ पैर को आधुनिक तकनीकी से कृत्रिम हाथ पैर बनाने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में ब्रान्ड एबेस्डर बीकानेर निवासी अमित गोदारा जिनका 17 वर्ष पूर्व दुर्घटना में पैर कट गया था, जिन्हे ऑपरेशन के बाद कृत्रिम पैर लगाया गया, उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए लोगों को प्रेरित किया। ट्रोमा सेन्टर सी०एम०ओ० डॉ० एल०के० कपिल ने कार्यशाला में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यशाला में डॉ० प्रदीप सिंह, डॉ० संजय तंवर, डॉ० विक्रान्त शेखावत, डॉ० प्रताप सिंह, डॉ० महावीर कुडी, डॉ० अश्विनी जांगिड, पी०एम०आर० के ऑर्थोटिस्ट मनोज गुप्ता, फिजियोथैरेपिस्ट गगन अरोड़ा, महेन्द्र झोराड़, प्रियंका स्वामी, आम्युपेशनल थेरेपिस्ट तथा ट्रोमा सेन्टर सुपरवाईजर, समस्त रेजीडेन्ट्स एवं नर्सिंग स्टॉफ ने भाग लिया।