
बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में जीएसटी के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला एवं वेबीनार का आयोजन हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन प्रधान वित्त सलाहकार गीतिका पांडे द्वारा किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार इस कार्यशाला में जीएसटी संबंधी सभी विषयों, मुद्दों एवं कार्य करने व समझने में जो समस्या आ रही है उसके निराकरण के संबंध में यह कार्यशाला आयोजित की गई।
प्रधान वित्त सलाहकार गीतिका पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक उपयोगी कार्यशाला एवं वेबीनार है जिसमें जीएसटी नियमों, प्रक्रिया आदि से सही तालमेल व सामंजस्य की जानकारी मिलेगी जिससे संबंधित मुद्दों का निराकरण अत्यंत आसान हो जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित रेलवे कार्मिक पूरे एकाग्रता एवं समग्रता से इस कार्यशाला का लाभ उठाएं ताकि जीएसटी विषय पर सभी को और स्पष्टता आए। webinar में प्रेजेंटेशन श्री एम. बी. माहेश्वरी सीए पार्टनर एबीएच & कम्पनी जयपुर द्वारा दिया गया।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता रुपेश सिंघवी, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (वित्त एवं बजट) ने की ।उन्होंने जीएसटी के संबंध में रेलवे में हुई प्रगति के बारे में भी बताया। कार्यशाला में हेमंत सिंह, उप सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (वित्त) एवं दिनेश शर्मा वरिष्ठ सहायक वित्त सलाहकार(बुक्स एवं बजट) भी मौजूद रहे। इस कार्यशाला में उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी संबंधित विभाग एवं मंडल कार्यालय के कार्मिकों ने भाग लिया ।