Trending Now




बीकानेर, इंगलिश लैंग्वेज लैब, राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर एवं ई.एल.टी.ए.आई. बीकानेर चैप्टर के द्वारा “बिज़नेस कम्युनिकेशन” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के संयोजक डॉ शशि कान्त आचार्य ने आमंत्रित व्याख्याता सचिन स्वामी, प्राचार्य राजेंद्र पुरोहित एवं सभी संकाय सदस्यों का स्वागत किया। लैंग्वेज लैब की संयोजक डॉ. सोनू शिवा ने कार्यशाला के बारे में विस्तृत रूप में बताया। प्राचार्य पुरोहित ने बताया कि इस तरह की कार्यशालाएँ छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने के लिए तैयार करती है। आमंत्रित व्याख्याता सचिन स्वामी ने “समूह चर्चा” की बारीकियों के बारे में बताया एवं छात्रों को विभिन्न विषयों पर समूह चर्चा करवायी। कार्यक्रम में बीकानेर चैप्टर के वाईस प्रेसिडेंट डॉ सुनील दत्त व्यास, मनीष महर्षि, ई.एल.टी.ए.आई सदस्य डॉ. संपत भादु एवं डॉ.निर्मल रांकावत एवं डॉ. घनश्याम बिट्ठू भी उपस्थित रहे। यह कार्यशाला तीन दिवसीय है, आगामी दिनों में स्व-वृत्त लेखन एवं साक्षात्कार दक्षता पर व्याख्यान आयोजित करवायें जाएँगे।

Author