Trending Now












बीकानेर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय) जयपुर के निर्देशानुसार व प्रमिल कुमार माथुर, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) बीकानेर के निर्देशन में पर्यावरण से संबंधित विषय पर कार्यशाला आज दिनांक 17. 06.2022 को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर में आयोजित की गयी।

मनोज कुमार गोयल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश ) द्वारा बताया गया इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति सार्वजनिक जागरूकता बढाना और लोगों को इसके सरक्षण के लिये प्रेरित करना, अधिक से अधिक पेड़ों को लगाना, वातावरण को स्वच्छ रखना, वायुमंडल को प्रदुषित ना करना आदि जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही पैनल अधिवक्ता चतुर्भुज सारस्वत व मनोज सुरोलिया ने बताया कि धरती हमारी माँ है और प्रकृति हमारा जीवन है, प्रकृति के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है लेकिन फिर भी हम विकास और आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है हम प्रकृति से दूर जा रहे है, जैसे झरना, नदी, झील और जंगल देखने के लिये हमें बहुत दूर जाना पड़ता है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का खामियाजा हम समय समय पर भुगत ही रहे हैं, कभी बाढ़ आ जाती है तो कभी बादल फटते हैं कहीं धरती में पानी सूख रहा है तो कहीं की जमीन आग उगल रही है। ये सब क्लाईमेंट चेंज की वजह से हा रहा है। पेड़ों को काटने से हवा इतनी दूषित हो गई है कि शहरों में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरी दुनिया में पर्यावरण को बचाने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। लोगो को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। इसके साथ ही राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल से जेईई गरिमा मिश्रा द्वारा बताया गया कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर होते है पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षो का कम होना मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है मानव की अच्छी बूरी आदते जैसे वृक्षों का सहेजना, जलवायु प्रदूषण रोकना, स्वच्छाता रखना भी पर्यावरण को प्रभावित करती है मानव की बूरी आदते जैसे पानी दूषित करना, बर्बाद करना, वृक्षों की अत्यधिक मात्रा में कटाई करना आदि पर्यावरण को बूरी तरह से प्रभावित करती है जिसका नतीजा बाद में मानव को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करके भुगतना ही पड़ता है। आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। इस कार्यशला में न्यायिक अधिकारी / प्रशासनिक अधिकारी / अधिवकतागण/ पीएलवी / एनजीओ व अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

(मनोज कुमार गोयल )

अपर जिला एवम सेशन न्यायाधीशएवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर

1 of 2

Author