Trending Now












बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय एवं आईसीएआर के नेशनल अकैडमी आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में कृषि स्नातकों में उद्यमिता के लिए सॉफ्ट स्किल के विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। श्री राजीव श्रीवास्तव डिविजनल रेलवे मैनेजर बीकानेर, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया कि आज कृषि स्नातकों को कृषि में उद्यमिता व सॉफ़्ट स्किल के विभिन्न पहलुओं की जानकारी होनी चाहिये जिससे कि विद्यार्थी इस क्षेत्र में आगे बढ़ सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजीव श्रीवास्तव डिविजनल रेलवे मैनेजर बीकानेर ने संबोधित कर उद्यमिता के लिए कृषि स्नातकों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बीएससी कृषि व गृह विज्ञान के 100 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में अधिष्ठाता डॉ. आई.पी. सिंह ने स्वागत भाषण दिया और डॉ. शिरीष शर्मा ने कार्यशाला के बारे में बताया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार बीकानेर सुनीता चौधरी, डॉ. पी एस शेखावत, डॉ. विमला डुकवाल, डॉ. एसआर भुनिया, डॉ. पी के यादव, डॉ. नीना सरीन रीन, डॉ. एनएस दहिया एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. विक्रम योगी ने अतिथियों को धन्यवाद दिया।

Author