Trending Now

बीकानेर,कोटा,राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, लीड नॉलेज इंस्टीट्यूट एवं राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विकसित राजस्थान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आरटीयू के सह जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में विकसित राजस्थान@2047-विजन मिशन एंड चैलेंजस थीम पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

कुलपति प्रो. एसके सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विकसित राजस्थान अभियान में युवाओं से जुड़ने और विकास के पथ पर उनका मार्ग दर्शन करने में शिक्षकों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, युवाओं का इस आंदोलन में शामिल होना और विकसित राजस्थान पर अपने सपने और दृष्टिकोण को साझा करना महत्वपूर्ण है। हमारे देश का भविष्य जिम्मेदार युवा शक्ति के हाथों में हैं।भारत को एक वैश्विक शक्ति बनाने के लिए आवश्यक है। इसके माध्यम से, हम न केवल आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देंगे, बल्कि नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी विकसित करेंगे। हम सभी को भारत को दुनिया की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम करना होगा, जहां हर भारतीय खुश, संतुष्ट, सशक्त और स्वस्थ होगा।

कार्यक्रम संयोजक डॉ अंशु भारद्वाज, नोडल ऑफिसर लीड नॉलेज इंस्टीट्यूट, यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, जयपुर ने कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में नीति आयोग दिल्ली एवं रीति आयोग राजस्थान के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में तकनीकी व्याख्यान हेतु एक्सपर्ट के तौर पर श्री प्रवीण भंडारी, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रमाण इंडस्टरीज, कोटा, प्रो प्रताप सिंह, डीन (एक्सटेंशन सेंटर) एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी कोटा, अक्षय तापड़िया, सीनियर डिजाइन इंजीनियर, ए एम डी, हैदराबाद एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. बीडी गिडवाणी, डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रोफेसर दिनेश बिड़ला, प्रो रंजन महेश्वरी,ने भी शिरकत की एवं विज्ञान एवं सामाजिक सरोकार के समागम के विषय में चर्चा की।

Author