
बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय एवं आई सी आई सी आई बैंक के संयुक्त तत्वावधान में कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के सभागार में बैंकिंग एवं वित्तीय जागरूकता पर सोमवार को कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रो अखिल रंजन गर्ग तथा विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक पवन कस्वां रहे। प्रो अखिल रंजन गर्ग कहा कि नई तकनीक के साथ वित्तीय धोखाधड़ी से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तकनीकी के उपयोग में अतिरिक्त सावधानी बरतें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
कार्यशाला में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के तरीकों और बैंक के नवीन उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम संयोजक सहायक आचार्य विवेक व्यास ने कार्यशाला की रुपरेखा की जानकारी दी। विश्वविद्यालय बैंक शाखा प्रबंधक रोहित मखीचा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बैक के जोनल अधिकारी राकेश बोहरा, क्षेत्रीय अधिकारी अरूण कुमार, आशीष पांडे, राजेंद्र उक्रेति, विश्वविद्यालय बैंक शाखा प्रबंधक रोहित मखेचा सहित विश्वविद्यालय कार्मिक, एमबीए तथा पीएचडी विद्यार्थी उपस्थित रहे।