










बीकानेर, नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शपथ एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिला प्रशासन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास थे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्वस्थ्य समाज के लिए नशाखोरी से बढ़कर कोई दंश नहीं है। समाज को इससे मुक्त करने के उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पांच वर्ष पूर्व इस अभियान की शुरूआत हुई। आज यह जनांदोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि बीकानेर को नशामुक्त बनाने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों और युवाओं को इसका नेतृत्व करना होगा तथा स्वयं नशा नहीं करने की शपथ लेने के साथ दूसरों को इसके लिए जागरुक करना होगा।
अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रमेश देव ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान में समाज की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। प्रत्येक व्यक्ति नशे के विरूद्ध इस अभियन के ब्रांड एम्बेसडर की तरह कार्य करें। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने परिजनों और परिचितों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करें।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि नशे के विरूद्ध जागरुकता के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को स्वप्रेरित होकर नशे की प्रवृत्ति का त्याग करना होगा। उन्होंने कहा कि आज युवा सबसे अधिक नशे से पीड़ित हैं।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र शर्मा ने कहा कि ‘नो बैग डे’ के अवसर पर नशे के विरूद्ध जागरुकता के उद्देश्य से स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को नशे से बचाना सबसे बड़ी चुनौती और जरूरत है। इस दिशा में सतत रूप से कार्य किया जाना चाहिए।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास ने कहा कि आज विभिन्न अपराधों का मूल नशे की प्रवृत्ति है। छोटे बच्चे भी इससे जाल में फंसकर अपराध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को इससे दूर रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों और शिक्षकों की है। उन्होंने इससे जुड़े विभिन्न कानूनों और नियमों की जानकारी दी।
जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरिशंकर आचार्य, स्कूल प्रधानाचार्या शिखा ऐरन, उप प्रधानाचार्या कमलेश कंवर, सामाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर राजपुरोहित सहित स्कूल स्टाफ सदस्य और विभिन्न विभागों के कार्मिक मौजूद रहे। इससे पहले विधायक व्यास ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने सहजन और हरसिंगार का पौधा भी लगाया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश बिश्नोई ने किया।
