Trending Now




बीकानेर-आज भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की चुनाव प्रबंधन समिति की कार्यशाला भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में हुई जिसमें राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत भाजपा संभाग प्रभारी व पुर्व केन्द्रीय मंत्री सी आर चौधरी जिला प्रभारी ओम सारस्वत व जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने सम्बोधित किया बैठक में सर्वप्रथम भारत माता श्याम प्रसाद मुखर्जी व प.दीनदयाल उपाध्यक्ष के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यशाला की शुरुआत हुई जिसमें राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने जिला चुनाव प्रबंधक समिति और विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों से उनके कार्यक्षेत्र को लेकर चर्चा की दायित्व पर अपने विचार साझा किया उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी से पन्ना प्रमुख बूथ प्रभारी शक्ति केंद्र पालक समेत अन्य जानकारियां प्राप्त की उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रबंधन से ही चुनाव जीता जाता है चुनाव प्रबंधन में जिला चुनाव प्रबंधन समिति व विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति में प्रमुख कार्यकर्ताओ से विभिन्न जिम्मेदारियां दे रखी यह जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है कार्यकर्ताओं को पुर्ण जिम्मेदारी से निभानी है

भाजपा संभाग प्रभारी व पुर्व केन्द्रीय मंत्री सी आर चौधरी ने चुनाव से पूर्व तैयारी को लेकर विचार व्यक्त किया और कहा की 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की कार्य योजना तैयार की जावे जिले और मंडल स्तर तक इस कार्ययोजना को किस तरह से उतारा जाए इसे लेकर भी मंथन किया जाना चाहिए
जिला प्रभारी ओम सारस्वत ने सम्बोधित करते हुए कहा कार्यकर्ताओं को बुथ स्तर पर केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को व गहलोत सरकार की जन विरोधी नीतियों को पहुंचाना है
जिलाध्यक्ष जालम सिंह ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से हम राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। बीकानेर जिले की पाचो सीटों पर अधिक से अधिक वोटों से जीतेंगे ये हमारा लक्ष्य है। जिस कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी सौंपी है वो उस पर खरा उतरे सभी की यही अपेक्षा है। भाटी ने कहा की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में ही नहीं पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है।
बैठक में संकल्प पत्र पर कार्यकर्ताओ से सूझाव मांगे और यह सुझाव सुझाव पेंटी में डाले
बैठक में नागौर जिला प्रमुख व खाजूवाला विधानसभा प्रवासी भागीरथ चौधरी कोलायत प्रभारी प्रभारी जुगल किशोर व्यास नोखा विधानसभा प्रभारी रमाकांत शर्मा श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा प्रभारी बजरंग लाल गुर्जर, खाजूवाला विधानसभा संयोजक सवाई सिंह तंवर श्रीकोलायत विधानसभा संयोजक मोहनलाल ढाल श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा संयोजक लीलाधर बोथरा महेश मुण्ड श्याम पचारिया देवीलाल मेघवाल आसकरण भट्टर कोजाराम सारस्वत देवीसिंह शेखावत शिव स्वामी शिव प्रजापत भंवर नैण नवरत्न घिटाला मदन दास स्वामी खुशबू रतावा विमला उपाध्याय सुरजमल उपाध्याय कांशीराम जाखड़ दिलीप जलंधरा विक्रम सिंह राजपुरोहित सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Author