बीकानेर,सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) रमेश देव ने सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) ने बताया कि सुशासन सप्ताह के दौरान जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। प्रशासन गांवों की ओर अभियान, सुशासन सप्ताह शिविर, रन फॉर विकसित राजस्थान कार्यक्रम, केंद्रीय कारागृह के बंदियों के लिए आयोजित ‘आशाएं’ कार्यक्रम, गिव-अप अभियान आदि के बारे में बताया। युवाओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, कौशल विकास एवं उद्यमिता कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस दौरान स्वच्छता स्पेशल अभियान 4.0 की शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की गई। जिसमें राजकीय कार्यालयों में सफाई से जुड़ी बातों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त स्वच्छता स्पेशल अभियान 3.0 की उपलब्धियों के बारे में बताया गया।
कार्यशाला में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेशक एल डी पंवार, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी, कोषाधिकारी धीरज जोशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।