Trending Now












बीकानेर,प्रायोगिक और वैज्ञानिक विचारो के प्रतिपादक ‘महावीर ‘ को एक नए रूप से जानने के लिये इस वर्ष आस्था के पुंज भगवान महावीर की वाणी और वर्तमान परिस्थितियों मे उसकी तर्क संगतता से पहचाने के लिए एक नाटय प्रस्तुत “लौट आओ महावीर” का आयोजन भगवान महावीर मार्ग, गंगाशहर रोड स्थित

श्री जैन पब्लिक स्कूल के मैदान में महावीर जयंती की पूर्व संध्या दिनांक 2 अप्रेल रविवार को साय 8 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। जैन युथ क्लब के सह सचिव दर्शन सांड ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए निर्देशक श्रेयांस जैन के निर्देशन में
एक कार्यशाला का आयोजन नोखा रोड स्थित हंसा गेस्ट हाउस में किया गया। इस कार्यशाला में समाज के हर आयुवर्ग के व्यक्तियों ने भाग लिया। क्लब के कोषाध्यक्ष मयंक बांठिया ने बताया कि समाज के सहयोग से आयोजित होने वाले इस आयोजन के अलावा भगवान महावीर जन्म कल्याणक 2023 में सामुहिक नवकार मंत्र जाप 2 अप्रैल को सुबह 7 से साय 7 बजे तक गंगाशहर स्थित तेरापंथ भवन में व सामुहिक प्रार्थना सभा साय 8 बजे से श्री जैन पब्लिक स्कूल में होगी । तत पश्चात 3 अप्रेल को सुबह 7:30 से जैन महासभा के तत्वावधान में अहिंसा रैली बीकानेर में श्री जैन नसियां जी मंदिर से व गंगाशहर में श्री जवाहर विधापीठ से रवाना हो के गोगागेट स्थित श्री गोडी पार्श्वनाथ जैन मंदिर के प्रांगण में पहुँचेगी। तत पश्चात जैन युथ क्लब के अंतर्गत हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक विशाल सामुहिक एकासना का आयोजन तेरापंथ भवन में दोपहर 12:15 से प्रारंभ होगा।। क्लब के उपाध्यक्ष पंकज सिंघवी ने बताया कि क्लब के 10वे वर्ष में प्रवेश करने पर क्लब इस वर्ष को दशाब्दि वर्ष के रूप में मनाने जा रही है।

Author