Trending Now







बीकानेर,ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोसियेशन, बीकानेर के सेवानिवृत कर्मचारी व अधिकारियों के लिये कोठारी अस्पताल में हृदय रोग पर एक कार्यशाला का आयोजन शनिवार 28 दिसम्बर को किया जा रहा है । कार्यशाला संयोजक मदन मोहन लाल पुरोहित ने बताया कि इस कार्यशाला में डा. गौरव माथुर डीएम कार्डियों {पीजीआई चंडीगढ़} रक्ताजांच व ईसीजी के बाद परामर्श देगें । संगठन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि प्रातः 10.30 बजे रक्तजांच में लूपिड प्रोफाइल व ब्लड शूगर जांच के ईसीजी की जाएगी और आवश्यक होने पर ईको जांच भी अस्पताल प्रशासन की ओर से निःशुल्क जांच की जाएगी । इस अवसर पर डा. गौरव माथुर द्वारा ह्रदय जागरूकता व्याख्यान देंगें । संगठन के अध्यक्ष भूदेव शर्मा ने बताया कि संगठन की ओर से कोठारी अस्पताल प्रशासन के साथ होने वाली कार्यशाला के लिये सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारियों में बहुत उत्साह है और 75 का पंजीकरण कर लिया गया है।

Author