Trending Now




बीकानेर,केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कामगार संगठनों ने सोमवार को देशव्यापी हड़ताल रखी। हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी। बैंक संगठनों ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए सोमवार और मंगलवार को बैंक बंद रखने का फैसला किया है, हालांकि हड़ताल से एसबीआई, पीएनबी जैसे बड़े बैंकों ने दूरी बनाए रखी। वहीं संगठित व असंगठित कामगारों ने विरोध स्वरूप रैली निकालकर विरोध दर्ज करवाया। रैली के रूप में जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे इन हड़ताली कार्मिकों ने केन्द्र सरकार के निजीकरण की नीति को गलत बताते हुए कार्मिकों के हितों पर कुठाराघात करने वाला कदम बताया। उन्होनें कहा कि जिस तरह केन्द्र सरकार सरकारी उपक्रमों के निजीकरण पर तुली है। उससे ऐसा लगता है कि केन्द्र सरकार मजदूरों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है। आज के प्रदर्शन में कुछ बैंकों के साथ बीएसएनएल,बीमा,डाक,रेल के श्रमिक संगठनों के लोग शामिल रहे। वहीं सेवानिवृत कार्मिकों ने भी हड़ताल को समर्थन देते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग दोहराई।

Author