Trending Now




बीकानेर,जब हम सजे-धजे घर में नये कपड़े पहनकर लक्ष्मीजी की अगवानी कर रही थी। पकवान बना-खा रहे थे। खुशियां बांट रहे थे, तब बीकानेर के बीसियों सेवाभावी लोग ऐसे भी थे जो अपना परिवार, खुशियां सब छोड़कर घायलों-बीमारों की सेवा में लगे थे।

हम बात करते हैं पीबीएम हॉस्पिटल पहुंच रहे मरीजों-घायलों की। यूं तो हॉस्पिटल में डॉक्टर-नर्सेंज इलाज और सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। दीपावली की रात भी डा.एल.के.कपिल, नर्सिंग कर्मचारी रवि आचार्य, भगवनी टाक आदि मौजूद रहे लेकिन सेवादार भी लगातार तत्पर रहे। मसलन, असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत पूरी रात मरीजों की तीमारदारी की वहीं मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास, मुनीराम, राजनारायण, विनोद पांडे आदि सेवा में जुटे रहे।

खिदमतगार खादिम सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने भी पूरी रात सेवा दी। दरअसल डाक्टर-नर्सेज सेवा देते रहे लेकिन सेवादार इस मौके पर मरीजों के रिश्तेदार को संबल देने के साथ ही स्टाफ का सहयोग भी करते रहे।

Author