Trending Now




बीकानेर,जिलेभर के मनरेगा कार्यस्थलों पर नियोजित श्रमिकों ने शुक्रवार को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में इन कार्यस्थलों पर जेटीए या मेट ने श्रमिकों को शपथ दिलाई और मतदान के महत्व के बारे में बताया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि पहली बार बड़े स्तर पर शपथ कार्यक्रम हुए। इसके तहत एक ही दिन में हजारों श्रमिकों ने मतदान की शपथ ली। उन्होंने बताया कि स्वीप से जुड़े 21 विभागों द्वारा जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां नियमित रूप से चलाई जा रही हैं।

जारी रहा ईवीएम वीवीपीएटी प्रदर्शन*
जिले में चल रहे ईवीएम प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय तथा महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम हुए। इस दौरान स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने ईवीएम एवं वीवीपेट की कार्यप्रणाली को समझा। एएलएमटी हरि हर राजपुरोहित ने निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया के बारे में समझाया। विद्यार्थियो ने मॉक पोल भी किया। इस दौरान वोटर हेल्प लाइन ऐप के बारे में बताया गया और शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।

Author