












बीकानेर,भारतीय जनता मजदूर संघ बीकानेर के जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान ने आज मजदूरों की आवाज से जाने जाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष शांत प्रकाश जी जाटव का जन्मदिन साप्ताहिक पखवाड़े के तहत मनाने के साथ मजदूरों के साथ उनके पोस्टर में मुंह मीठा करवाकर मनाया व कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ही मजदूरों के बारे में सोचते हैं उनके आव्हान पर हर मजदूर को केंद सरकार की योजनाओं के बारे में जो ठेला मजदूरी ,जूते पॉलिश ,चाय की थड़ी आदि जिनके नाम कोई संपत्ति नहीं है को केंद्र सरकार के ई श्रमिक कार्ड को बनवाने मदद करना उससे मिलने वाले फायदों जानकारी देना बताया कार्यक्रम का संचालन मजदूर संघ के महामंत्री जय सिंह चौहान ने किया इस अवसर पर कार्यकर्ता पदाधिकारी प्रेम शर्मा ,दिनेश राजपुरोहित विजय सिंह बिदावत प्रेमचंद भाटी छोटू भाई शिव प्रकाश मौजूद रहे बहुत जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शांत प्रकाश जाटव जी जो भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी है बीकानेर प्रोग्राम में शामिल होगें जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान का कहना है
