बीकानेर। बीकानेर राजनीतिक नियुक्तियों की इच्छा रखने वाले कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के समर्थन का दबाव बनाने के बाद अब दिल्ली, जयपुर की दौड़ लगाने शुरू कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन के साथ समक्ष आज अपनी दावेदारी रखने के लिए स्थानीय नेता जयपुर पहुंच गए हैं। इससे पहले पीसीसी चीफ जिला प्रभारी गोविंद सिंह डोटासरा के बीकानेर दौरे के दौरान भी नेताओं ने नियुक्तियों के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया था। बीकानेर के ही एक धड़े ने अपनी दावेदारी के लिए दिल्ली के नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर रखा है। यहां शहर और देहात जिला अध्यक्ष के साथ-साथ नगर विकास न्यास के अध्यक्ष की नियुक्ति की जानी है। जिससे लेकर रोजाना नए नए समीकरण बन रहे हैं जिला अध्यक्ष शहर के लिए जो लोग दौड़ में आगे चल रहे हैं वह प्रदेश स्तर पर नेताओं का सत्ता में संतुलन बनाए रखने के फार्मूले पर फिट नहीं बैठ रहे। हांलंकी अपने परिवार की सत्ता में मजबूत पकड़ के बलबूते अपनी नियुक्ति का को पक्का माने हुए हैं। देहात जिला अध्यक्ष के लिए भी 3 धड़ो में बटी कांग्रेस अपने अपने खेमो के नेताओं नेता का नाम आगे बढ़ा चुके हैं। राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के भतीजे अनिल कल्ला पर लोगों की नजर टिकी हुई है। दोनों ने अपनी-अपनी दावेदारी जयपुर व दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं तक जता दी विधानसभा चुनाव में यशपाल गहलोत को पूर्व विधानसभा के बाद पश्चिम विधानसभा का टिकट छीनने के बाद गहलोत जयपुर में जयपुर ही नई दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं की नजरों में आ गए थे। तब टिकट बदले जाने के दौरान यशपाल गहलोत को सत्ता मिलने पर पुरस्कार देने का वादा भी किया गया था। वही अनिल कल्ला ने भी पिछले दिनों जिला प्रभारी गोविंद सिंह डोटासरा के समर्थन समर्थ अपनी मजबूत दावेदारी की थी। यदि दोनों जगह कोई और बाजी मारता है तो राजनीतिक नियुक्तियों का गणित अलग ही सामने आएगा। जातीय संतुलन भी जरूरी बीकानेर में तीन महत्वपूर्ण पद शहर और देहात जिला अध्यक्ष तथा यूआईटी चेयरमैन की नियुक्ति की जानी है। इस बीच यदि कैबिनेट में गहलोत सरकार फेरबदल करती है। तो उसमें मौजूद मंत्रियों का कद बढ़ाने और घटाने को लेकर बदलाव हो सकते हैं। इसके साथ ही संसदीय सचिव से लेकर प्रदेश स्तर सर यह कुछ पदों पर नियुक्तियों में भी विधायकों को एडजस्ट किया जा सकता है। कुल मिलाकर संगठन के जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में क्षेत्र के बड़े वोट बैंक वाले सभी जाति वर्ग के नेता दौड़ में है ऐसे में नियुक्तियों में जातीय समीकरण का गणित बेठाना भी जरूरी हो जाता है।
अध्यक्ष की दावेदारी में आगे यह नाम है।शहर एवं देहात अध्यक्ष को लेकर अनिल कला,अरविंद मिड्ढा, राजकुमार किराडू, तथा आनंद जोशी, विशनाराम सियाग, मंगलाराम गोदारा, लक्ष्मण कड़वासरा, शिवलाल गोदारा, तथा रामनिवास कुकणा, का नाम चर्चाओं में है वही नगर विकास न्यास के अध्यक्ष को लेकर यशपाल गहलोत, मकसूद अहमद, दिलीप बांठिया, प्रमोद खजांची, रमेश अग्रवाल, सुशील सिरानी, जियाउर रहमान, इकबाल समेजा, हारून राठौड़, तथा रवि पारीक, का नाम सुर्खियों में है