Trending Now




बीकानेर, पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के विभिन्न विभागों की शैक्षणिक एवं शोध के कार्य एवं प्रगति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कुलपति प्रो. गर्ग ने सभी विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकोें को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के पाठयक्रमों को विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कलेण्डर के अनुसार समय पर पूर्ण किया जाये तथा शिक्षा व अनुसंधान में गुणवत्ता को प्राथमिकता प्रदान की जाए। समय-समय पर विभिन्न विभागीय बैठकों के अर्न्तगत स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं शोध सम्बधित आवश्यकताओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाये। कुलपति प्रो. गर्ग ने शोध हेतु विश्वविद्यालय में उपलब्ध उपकरणों का समुचित उपयोग करने हेतु केन्द्रीयकृत प्रयोगशाला बनाने का सुक्षाव दिया। विभिन्न विभागों में स्नातकोत्तर छात्रों की संख्या के आधार शोध हेतु आवश्यक उपकरण, केमिकल एवं आर्थिक सुद्दढ़ीकरण के साथ-साथ विश्वविद्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने हेतु साफ-सफाई एवं पौधारोपण बाबत निर्देश भी प्रदान किये। कुलपति ने विश्वविद्यालय की रैंकिंग, बजट का समुचित उपयोग, विद्यार्थियों के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली एवं अन्य संस्थानों में उच्च अध्ययन हेतु चयन, विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि मुद्दों पर विभागाध्यक्षों से विचार-विमर्श कर महत्वपूर्ण सुझाव दिये। समीक्षा बैठक का संचालन अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह ने किया। बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।

Author