
बीकानेर,नोखा उपखंड क्षेत्र में सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गोवंश को फौजी भाई गोदारा ने गोवंश की सेवा मे समर्पण जंभेश्वर चौक नोखा में फौजी भाई लक्ष्मण गोदारा के सानिध्य में गायों के लिए 7100की लागत राशि से ठान भेंट किया गया गौ भक्त कानाराम शर्मा के प्रोत्साहन से गोवंश की सेवा से प्रारंभ की है गोदारा ने कहा कि गौ सेवा ही सबसे बड़ा सेवा का कार्य है। गौ सेवा से बड़ा कोई ही सेवा का कार्य नहीं है।हमें नियमित गौ सेवा जरूर करनी चाहिए।क्योंकि गौ माता में सभी प्रकार के देवी देवताओं का वास होता है । और किसी की भुखे प्राणी की भुख मिटाने से बड़ा कोई भी पुण्य कार्य नहीं है।इस अवसर पर कानाराम शर्मा कन्हैयालाल सारस्वत किशोरी लाल तावनिया उप निरीक्षक हीरालाल पंचारिया, गोवर्धन राम जी पंचारिया, पप्पू बिश्नोई सरवन सारण राधेश्याम सारण मोहित गोदारा राजूराम शर्मा आदि उपस्थित है