Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीनों संघटक वेटरनरी महाविद्यालयों के सन् 2004 के बाद नियुक्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों ने राज्य सरकार द्वारा जारी पुरानी पेंशन स्कीम में विसंगतियों के चलते 17 जुलाई, 2023 से 7 दिनो तक 2 घण्टे कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा राजकीय उपक्रमो/स्वायतशासी निकायो/ विश्वविद्यालयो आदि संस्थानों हेतु जारी आदेश के तहत दिनांक 1 जनवरी 2004 एवं उसके पश्चात् नियुक्त सेवारत कार्मिक जो नवीन पेंशन योजना (एन.पी.एस.) धारक है, कि नियोक्ता अंशदान की समस्त राशि ब्याज सहित पेंशन निधि खाते में जमा करवाने पर ही पुरानी पेंशन योजना (ओ.पी.एस.) का लाभ मिल पायेगा जबकि अन्य राज्य कर्मचारियो के साथ यह शर्त नहीं है अतः राज्य सरकार द्वारा उपरोक्त निर्णय पर पुनः विचार करने के उद्देश्य हेतु विश्वविद्यालय कर्मचारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में ओल्ड पेंशन संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति राजस्थान की ओर से गत 7 जुलाई को जयपुर के शहीद स्मारक पर संयुक्त धरना प्रदर्शन किया जिसमें राजस्थान के 20 राजकीय विश्वविद्यालय तथा 3 स्वायत्तशासी बोर्डो के लगभग 700 कर्मचारी मौजुद रहे।

Author