
बीकानेर,बीकानेर जिला कुश्ती टीम ने उदयपुर में आयोजित सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में चार मेडल प्राप्त किए जिला कुश्ती संघ संरक्षक जगन पुनिया ने बताया कि ग्रीको रोमन में जगमाल 72किलो में रजत पदक राहुल ओझा ने 130किलो आदित्य तवनिया 60किलो मदन 61किलो में कांस्य पदक प्राप्त किया जिला कुश्ती संघ सचिव रामप्रताप ने बताया कि इस मौके पर गणेश ओझा मानसिंह नवलाराम प्रदीप स्वामी लक्ष्मण सारस्वत रामप्रसाद पाला राम जिला ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमल कल्ला ने विजेता पहलवानों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए की एव बधाई दी












