Trending Now












बीकानेर,जयपुर, रेणु शर्मा। हाल ही में 21 से 23 जून को पेडम स्टेडियम, गोवा में आयोजित हुई 7वीं ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चार देशों के कुल 650 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें जयपुर की रेखा स्पोर्ट्स अकेडमी के खिलाड़ी देवराज, युवराज, अंश, और दिवाकर ने क्रमशः सिल्वर, सिल्वर, सिल्वर, और गोल्ड मेडल जीते। सभी खिलाड़ियों ने सफलता प्राप्त करते हुए संस्था का नाम रोशन किया। जयपुर पहुंचने पर संस्था में सभी बच्चों का माला पहनाकर स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया गया। संस्था प्रधान कार्तिक प्रजापत ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें निरंतर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

कार्तिक प्रजापत ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने जिस प्रकार से मेहनत और समर्पण दिखाया है, वह प्रेरणादायक है। ये मेडल्स सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे जयपुर और राजस्थान की जीत है। हमें गर्व है कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। हम हमेशा उनकी सफलता के लिए प्रयासरत रहेंगे और उन्हें हर संभव सुविधा प्रदान करेंगे।”

Author