बीकानेर,संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल वाराणसी उत्तर प्रदेश में पांचवी राष्ट्रीय क्वानकिडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।
क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि तीन दिवसीय पांचवी क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप क्वानकिडो फैडरेशन ओफ इंडिया के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश क्वानकिडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई जिसमें 20 राज्यों के 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। टीम राजस्थान से विभिन्न भारवर्ग के 32 खिलाड़ियों, 04 नेशनल रेफरी व 04 कोच मैनेजर सहित 40 सदस्यीय दल ने भाग लिया।
क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर व बीकानेर जिला सचिव धनंजय सारस्वत ने बताया कि राजस्थान टीम ने 12 गोल्ड, 05 सिल्वर तथा 16 ब्रोंज सहित 33 नेशनल मेडल तथा राष्ट्रीय स्तर पर ओवरऑल थर्ड पैलेस ट्राॅफी जीतकर प्रदेश व बीकानेर जिले का नाम रोशन किया है। मुख्य अतिथि वाराणसी के जोइंट पुलिस कमिश्नर आइजी एजिलरसन, क्वानकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश ढुल, नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर अशोक कुमार तथा उत्तर प्रदेश क्वानकिडो एसोसिएशन जनरल सेक्रेटरी अमित कुमार सिंह द्वारा खिलाड़ियों को मेडल, ट्राॅफी व सर्टिफिकेट्स प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
कोच व ट्रैनर धनंजय सारस्वत ने बताया कि नेशनल मेडल व ट्राॅफी जीतकर बीकानेर पधारने पर रेल्वे स्टेशन पर वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। बीकानेर व राजस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत, जनरल सेक्रेटरी नरेन्द्र कुमार, ट्रेजरार बाबू लाल मलिंडा, भाजपा शहर जिला खेल सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, पूर्व पार्षद भगवती प्रसाद गौड़, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत खेल संयोजक हिमांशु सारस्वत, आरबीएम शहर जिलाध्यक्ष सुशील पंचारिया, देहात जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा राजेरां, महामंत्री देवदत्त शर्मा, आरएसएमएम कर्मचारी संघ राजस्थान सर्कल प्रदेशाध्यक्ष राकेश ओझा, जिप्सम डीवीजन प्रेसीडेंट ललित राज बनिया ने प्रसन्नता जताई।
*मेडल विजेता खिलाड़ी*
गोल्ड मेडल प्राविका गुजराती, निशा पड़िहार, वंशिका, खुशी कंवर, प्रतिभा, पूजा पड़िहार, पंकज शर्मा, राहिताश, अंकित बाना, राघव सोनी ने जीते। सिल्वर मेडल लतिका भाटी, दिपांशु स्वामी, अभिषेक कुमार, विक्रांत सिंह व जितेन्द्र सिंह शेखावत ने जीते। वहीं ब्रोंज मेडल अर्शिका खान कोहरी, पूर्वी गुजराती, लतिका भाटी, नंदिनी कंवर, अजय राज साध, मोहम्मद वाहिद, हरीश सिद्ध, गोपाल स्वामी, राघव सोनी, राकेश बिश्नोई, पंकज शर्मा, प्रेम गोदारा, मनोज सिंह पड़िहार व दुर्लभ जोशी ने जीते। नेशनल चैम्पियनशीप में बीकानेर के देवेन्द्र सारस्वत ने क्वान्स व सेमी कोन्टेक्ट फाइट एरिना इंचार्ज, नेशनल जूरी धनंजय सारस्वत, नेशनल रेफरी अभिलाष मेघवाल तथा नेशनल रेफरी हिमांशु सारस्वत ने मुख्य निर्णायकों की भूमिका निभाई।