Trending Now












बीकानेर,महिला क्रिकेट संघ के बैनर तले नोखा स्थित क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में राष्ट्रीय स्तर की महिला टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट अध्यक्ष बिरजू प्यारे उपाध्याय ने कहा कि इस क्रिकेट महाकुंभ में जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब के अलावा सीकर, भीलवाड़ा, गंगानगर, उदयपुर और बीकानेर की दो टीमें अपना दमखम दिखाएंगी.रोजाना तीन मैच होंगे

लीग आधारित इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे। जिसमें पहला मैच आज नोखा में बीकानेर स्टार व जैसलमेर के बीच खेला गया। जिसमें जैसलमेर 50 रन से जीता, विशाल अक्सी मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच जम्मू कश्मीर और बाड़मेर के बीच खेला गया। जिसमें बाड़मेर ने 73 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच संजना रहीं। तीसरा मैच चित्तौड़ बनाम बीकानेर स्टार के बीच खेला गया। जिसमें बीकानेर स्टार ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच की मैन ऑफ द मैच मीनाक्षी रहीं। इस अवसर पर रामकरण उपाध्याय, सुरेंद्र जोशी, प्रवीण शर्मा, उमा सोलंकी, कमलजीतकोर, अर्चना अग्रवाल, आशा ओझा सहित टूर्नामेंट सदस्य मौजूद रहे। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 नवंबर को बीकानेर के रेलवे ग्राउंड में हुई। जिसका समापन भी चार दिसंबर को रेलवे ग्राउंड पर होगा।

Author