Trending Now












बीकानेर,कृषि विभाग द्वारा ब्लॉक क्षेत्रों में आयोजित महिला प्रशिक्षण कार्यक्रमों के दौरान सोमवार को मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां हुई।
संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि यह शिविर महिला कृषक के कौशल विकास एवं क्षमता संवर्धन के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसी श्रंखला में बीकानेर के बींझासर और मूंडसर, श्रीडूंगरगढ के बाडेला, कोलायत के दियातरा, लूणकरणसर के ढाणी पांडूसर में सोमवार को यह शिविर हुए। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी ने महिला कृषकों को नई कृषि तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर महिला किसानों को लोकतंत्र में मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया। मतदान की शपथ दिलवाई गई व मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया गया। इन महिलाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने और संशोधन के प्रपत्रों की जानकारी भी दी गई।

Author