









बीकानेर। अद्भुत सुकून और शालीन माहौल को मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स ने आयाम दिए हैं वो अनिवर्णनीय है।दिन रात कठिन ड्यूटी करने वाली कोविड वारियर कार्मिकों के ये वक्तव्य मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के लिए दिए गए।
कोविड वारियर्स महिला कार्मिकों के लिए 16 जून से 16 जुलाई तक सभी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध करवा रही मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स बीकानेर की डायरेक्टर रेणू शर्मा ने बताया कि महिला कार्मिकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है और आने वाले दिनों के अधिकतम स्लॉट्स बुक हो चुके हैं।सपना शर्मा ने बताया कि हमारा मूल वाक्य ब्यूटी से नो कोम्प्रोमाईज़ है।
हॉस्पिटल,शिक्षा विभाग,राजस्व विभाग,पुलिस,प्रशासन,बैंक एवम अन्य विभागों में कार्यरत महिला कार्मिक मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवाएं लगातार प्राप्त कर रही हैं।
महिलाओं ने अपने अनुभव में बताया कि इस प्रकार की लक्जरी एवम सुकून देने वाली सेवाओं के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं,वे इसके लिए मीनाक्षीदत्त मेकओवर्स के संचालकों का दिल से शुक्रिया प्रदान करना चाहते हैं।महिला कार्मिकों का कहना था कि सख्त ड्यूटी करते करते वे अपने लिए ना तो समय दे पाती हैं ना ही सोच पाती हैं ऐसे में यह नि:शुल्क सेवा का ऑफर उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।रेणू शर्मा ने बताया कि 4 दिन में 50 से अधिक महिला वारियर्स को सर्विस दे चुकी हैं और आगे की सभी तारीखों में बुकिंग है।
