Trending Now

 

बीकानेर,जिला प्रशासन तथा राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित हो रहे राजसखी बीकानेर मेले के दूसरे दिन गुरुवार को नोखा के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने एक्सपोजर विजिट किया। मेला 11 मार्च तक चलेगा तथा प्रतिदिन प्रातः 10 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।
इस दौरान राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश चंद्र मिश्रा ने महिलाओं को हस्तनिर्मित उत्पादों व अन्य स्टॉल्स में के बारे में बताया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के गठन और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया और कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह मेला सहायक साबित होगा।
उन्होंने बताया कि मेले में हस्तकला, पापड़, मुँगोड़ी, भुजिया, एलोवेरा से निर्मित उत्पाद सहित प्रदेश के अन्य जिलों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। मेले में राजस्थान के पारंपरिक व्यंजनों का लाभ भी आमजन द्वारा उठाया जा रहा है।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर दे उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐसे आयोजन नियमित होने चाहिए।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाएं अपने स्किल का विकास करते हुए नए अवसर पैदा करें। इस दौरान पर्यटन विभाग के सहयोग से लोक नृत्य चरी और भवई का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Author