Trending Now












बीकानेर,राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के तहत ‘प्लांटेशन बाई वोटर्स’ कार्यक्रम सोमवार को महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के. थी। उन्होंने छात्राओं के साथ ग्यारह पौधे लगाए और कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर आमजन में पौधारोपण के साथ मतदान के प्रति जागरूकता आए, इसके मद्देनजर यह कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्थान की कोई भी पात्र छात्रा मतदाता सूची में नाम जुड़ने से वंचित नहीं रहे, इसके लिए प्रयास किया जाए। उन्होंने वोटर हेल्प लाइन ऐप और मतदाता सूचियों में विशेष पुनरीक्षण अभियान की जानकारी दी। संस्थान प्राचार्य कैलाश शर्मा ने आभार जताया और संस्थान की गतिविधियों के बारे में बताया। सहायक स्वीप प्रभारी हरि शंकर आचार्य ने बताया कि जून से लेकर सितंबर तक प्रमुख दिनों में मतदाता जागरूक गतिविधियां होंगी। इस दौरान सरिता चौधरी, प्रवीण शर्मा, सपना तंवर, कमला सुथार, पप्पूराम, पवन खत्री, सुधीर मिश्रा और सुनील जोशी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।

Author