Trending Now












बीकानेर,अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी पर दिए गए बयान पर देश भर मैं विवाद खड़ा हो गया है। बीकानेर मैं भी महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अभिनेत्री पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन मैं बताया गया है कि कंगना रनौत ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने, संविधान का अपमान करने और स्वतंत्रता आंदोलन का मजाक उड़ाया। ऐसे में उन पर उचित कार्रवाई की जाए और उनसे पद्म श्री वापस लिया जाए।एक्ट्रेस कंगना रनौत आजादी को लेकर दिए बयान को लेकर विवादों में हैं। कंगना ने एक टीवी चैनल पर कार्यक्रम में 1947 में मिली आजादी को भीख बताया था।कंगना रनौत ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने, संविधान का अपमान करने और स्वतंत्रता आंदोलन का मजाक उड़ाया गया है। ऐसे मे कंगना रनौत व टीवी चैनल के मालिक व संचालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाए, साथ ही कंगना का पद्मश्री अवार्ड भी वापस लेने की मांग की है।

Author