बीकानर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मनाए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह के तहत मंगलवार को नारी निकेतन में महिला एवं बालिका कल्याण दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशीला गहलोत द्वारा की गई। नारी निकेतन अधीक्षक डॉ. शारदा देवी ने बताया कि इस दौरान आवासनियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा नारी निकेतन बालिका गृह की आवासनियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम के अंत में नीलम पंवार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सप्ताह के तहत राजकीय बालिका गृह में बाल दिवस मनाया गया। बाल दिवस की शुरूआत सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग कविता स्वामी ने गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण से की। इसके बाद बालिका गृह की बालिकाओं द्वारा बनाई गई पेन्टिंग प्रतियोगिता की विजेताओं को बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष किरण सिंह ने पुरस्कृत किया।
—–