Trending Now




बीकानेर,चूरू, पेंशनर भवन में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को पोषण अभियान के अर्न्तगत प्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम पर पत्रकारों को खबड़खत किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के नाम पर पत्रकारों को बुलाया गया लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की ही नहीं। बाद में कहने लगे कि हमने तो नहीं किया। उपनिदेशक डॉ. नरेन्द्र शेखावत ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से जिले की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग की समस्त गतिविधियों को ऑनलाईन अपलोड करके गर्भवती महिलाओ, धात्री माताओं व आंगनबाड़ी केन्द्र में अध्ययनरत बच्चों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ (ग्रामीण) सीमा सोनगरा, जिला समन्वयक मो. मुस्तकीम व जिला परियोजना सहायक माया सरावग ने पीपीटी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सुजानगढ़ सीडीपीओ गौरव चौधरी, चूरू सीडीपीओ शंकुतला खटावला, रतनगढ सीडीपीओ प्रियंका, सरदारशहर सीडीपीओ मुकेश तिवाडी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश तिवाड़ी ने किया।

Author