Trending Now












बीकानेर.चेहरे, कान व गर्दन से चिपकी गांठ से परेशान महिला को दस साल बाद छुटकारा मिला है। पीबीएम अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गांठ को निकाल दिया है। महिला आईसीयू में भर्ती है और होश में है। यह ऑपरेशन सर्जरी विभाग की थर्ड यूनिट के प्रोफेसर एवं प्रभारी डॉ़ मनोहर एल दवां व उनकी टीम ने किया। पहले गांठ छोटी थी लेकिन चार-पांच साल में काफी बड़ी हो गई। बड़ी होने के साथ-साथ वजनी होने से अब पीड़ादायक हो गई थी।

ऑपरेशन काफी जटिल
डॉ. दवां के मुताबिक ऑपरेशन काफी रिस्की था। महिला की उम्र ज्यादा होने के साथ-साथ वजन व रक्त भी कम था। चेहरा, कान, गला व आंखों की नसों से गांठ चिपकी हुई थी। ऑपरेशन कर करीब पांच किलो चार सौ ग्राम की गांठ निकाली गई।

सलाह: गांठ दिखे तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं
डॉ. दवा ने बताया कि सामान्यतः ऐसी गांठ कान के नीचे स्थित लार ग्रंथि से उठती है। ऐसी गांठ आठ से दस सेमी तक बड़ी हो सकती है। इतनी बड़ी गांठ बहुत कम मरीजों में होती है। 80 फीसदी मामले में सामान्य ट्यूमर होता है, लेकिन लंबे समय तकनहीं निकलवाने पर कैंसर में परिवर्तित होने की आशंका रहती है।

यह थी चिकित्सकों की टीम
ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. दवां के अलावा डॉ संदीप खडा, डॉ. अभिषेक, डॉ समृद्ध, डॉ. इंद्रजीत, डॉ. अलंकार, डॉ. आदित्य एवं एनस्थीसिया से डॉ. अनिता पारीक, डॉ. कीवी, डॉ. गरिमा, डॉ रिचा एवं नर्सिंग स्टाफ सरोज सिहमार एवं अभिषेक शामिल थे।

बड़ी सफल सर्जरी

सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर महिला के चेहरे से करीब साढ़े पांच किलो की गांठ हटाई है। यह काफी जटिल ऑपरेशन था, जो सफल रहा है। पीबीएम अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धि है।
डॉ़ गुंजन सोनी, प्राचार्य एसपी मेडिकल कॉलेज

Author