Trending Now












बीकानेर,राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आमजन के लिए संजीवनी साबित हो रही है लूणकरणसर निवासी 37 वर्षीय महिला गले में थायराइड की गांठ से पीड़ित थी उसको सांस लेने व खाना खाने में काफी तकलीफ होती थी , मरीज काफ़ी जगह दिखाने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली । किसी के कहने पर उसने श्री राम हॉस्पिटल बीकानेर के कान,नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ रमेश कड़ेला को दिखाया , जांच के दौरान पता चला कि मरीज को गले का कैंसर है जिसका इलाज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नि:शुल्क किया गया , और ऑपरेशन में उसके गले से 2 किलो की गांठ निकली गई और मरीज को राहत दिलाई , नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ रमेश कड़ेला और उनकी टीम के डॉ प्रवेश तनेजा (एनस्थेटिक), नर्सिंगकर्मी में प्रकाश पटेल, दुर्गा और भानु प्रताप सिंह नारवा आदि ने मिलकर इस ऑपरेशन को पूरा किया । मरीज अब एकदम स्वस्थ है

श्री राम हॉस्पिटल समूह के निर्देशक डॉ सुनील चांडक ने बताया की अस्पताल समूह के सभी सुपर स्पेशिलिटी विभागों द्वारा ऑपरेशन लोककल्याणकारी सरकारी योजनाओं – आर.जी.एच.एस., चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व सभी मेडिकल हेल्थ कार्ड द्वारा पूर्णतया निषुल्क और सी.जी.एच.एस की दरो पर किया जा रहा है। श्रीराम अस्पताल समूह में सरकार की योजना के अंतर्गत हजारों लोगो को फायदा हुआ है तथा आम लोगो से अपील की है, राजस्थान सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक संख्या में फायदा उठायें।

Author