
चूरू। चूरू-राजगढ़ हाईवे पर रामसरा से आगे सोमवार शाम कार पलटने से उसमें सवार 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसका 32 वर्षीय बेटा घायल हो गया। मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने घायल को डीबी अस्पताल पहुंचाया। हैड कांस्टेबल मनीराम के अनुसार कृष्ण पुत्र रामधारी शर्मा निवासी रामपुरा बास, भिवानी (हरियाणा) सोमवार को मां संगीता, पत्नी प्रीति (30) व बेटे मिकू (2) के साथ कार में बड़ौदा जा रहा था। राजगढ़ रोड पर ओवरब्रिज से उतरकर कुछ दूर जाने के बाद कार पलट गई। कार पलटने से संगीता की मौत हो गई। हादसे में कृष्ण घायल हो गया। कृष्ण की पत्नी व बेटा सुरक्षित है। घटना को लेकर सोमवार देर रात तक थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ।