
बीकानेर। स्प्रे चढ़ जाने से 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस संबंध में बज्जू पुलिस थाने में मृतका के मौसी की ओर से मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। श्रीगंगानगर के 4डी जेएम निवासी संतरा देवी पत्नी देवीलाल ने बताया कि रजनी देवी पत्नी हेतराम निवासी उदासर उसकी बड़ी बहन की लड़की है। 19 जनवरी को वह राववाला स्थित खेत में स्प्रे कर रही थी। 5R ^ 2 दौरान रजनी को स्प्रे चढ़। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मृत्यु हो गई ।