Trending Now




नोखा,मुकाम में सूर्य उदय के साथ हवन यज्ञ श्रद्धालुओं द्वारा जाम्भोजी के जयकारों के साथ मंगलवार को प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर मुकाम धार्मिक तीर्थ स्थल श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान की समाधि पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत मुकाम पहुंचे व समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह का महासभा अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया ने साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मान स्वागत किया। फलोदी विधायक पब्बाराम, नोखा विधायक बिहारीलाल का भी साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मान महासभा उपाध्यक्ष सोमप्रकाश सिगएड़, महासचिव रूपाराम कालीराणा, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणियां, सेवकदल प्रधान सहदेव कालीराणा, गौशाला अध्यक्ष कृष्ण सिगड़, सोहनलाल, पूर्व सरपंच रविन्द्र, रामलाल, अनुप गोदारा द्वारा किया गया। महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया ने मुकाम आने पर केन्द्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बिश्नोई समाज को केन्द्रीय ओबीसी में केन्द्र सरकार से सम्मलित करवाने व वृक्षों के अमर शहीद अमृतादेवी बिश्नोई की प्रतिमा संसद भवन में लगवाने एवं जम्भसरोवर में महासभा धर्मशाला में लाखों श्रद्धालुओं के लिए शुलभ शौचालयों का निर्माण स्थानीय सांसद विकास निधि से करने की मांग की। समाज की मांग पर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने स्वीकृति प्रदान की।

अखिल भा.बि.महासभा के स्टेज मंदिर परिसर में समाज के विद्वान आचार्यो संतों द्वारा जागरण का आयोजन हुआ, जाम्भोजी की वाणी उन्नतीस नियमों धर्म का प्रचार प्रसार सत्संग जागरण के माध्यम से किया गया। आज सुबह मुकाम मंदिर परिसर हवन यज्ञ शाला में विशाल हवन यज्ञ सूर्य उदय के साथ होगा। लाखों श्रद्धालु हवन यज्ञ बाद समराथल धोरा के लिए प्रस्थान करेगें। हवन, यज्ञ समराथल के बाद संतों द्वारा अमृतमयी शब्दवाणी से अमृत पाहल होगा, जो पूरा समाज गृहण करेगें।

मेला को देखते हुए नोखा पुलिस मुकाम में सक्रिय रही। नोखा सीओ भवानीसिंह व थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ के नेतृत्व पुलिस के जवान मेले की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। मेले में 67 कैमरों से निगरानी रखी गई। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ इस दौरान विशेष उपकरणों से मेले पर नजर रखते हुए देखे गए। वहीं नोखा में भी पुलिस पूरे दिन बाजार में गश्त करती रही। मुकाम मेले की वजह नोखा में भीड़-भाड़ सा माहौल रहा। नोखा नवलीगेट पर ट्रैफिक पुलिस के अलावा विशेष जाप्ता लगाया गया। रेलवे फाटक होने के समय राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही।

Author